क्रिसमस कार्निवल 2024 एवं मेला का भव्य समारोह
क्रिसमस कार्निवल 2024 एवं मेला का भव्य समारोह
गिरिडीह:- बड़ा दिन क्रिसमस के उपलक्ष्य में आज दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में क्रिसमस कार्निवल धूम-धाम से मनाया गया जिसमें एक छोटा बच्चा सांता क्लाउज बनकर सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने मिलकर ‘मेला’ का आयोजन किया जिसमे भिन्न-भिन्न स्टॉल में भेलपुरी, बटाटापुरी, समोसा, केक, पेस्ट्री झालमुड़ी, गोलगप्पा, स्नेक्स एवं चाकलेट, चाट आदि का स्वादिष्ट अल्पाहार था। साथ ही खेल में बॉल ग्लास आर्चरी, गेम्स जॉन आकर्षक रहा। सभी बच्चों एवं अभिभावकों ने मेला का आनंद उठाया। साथ ही झूले का भी आनंद बच्चों ने लिया।
शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।
प्रिंसिपल डॉ० सोनी तिवारी एवं उपप्राचार्य श्री विकास सिन्हा के दिशा-निर्देश में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफलीभूत किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री ऋषि सिंह सलूजा एवं डायरेक्टर श्री त्रिलोचन सिंह सलूजा ने मेला का अवलोकन किया। उन्होने शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों के कार्य की प्रशंसा की।
प्रिंसिपल डॉ० सोनी तिवारी से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, बच्चों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
