क्रिसमस गैदरिंग समारोह में मुख्य अतिथि माननीय विधायक सह सभापति श्री रामचन्द्र सिंह किए शिरकत ।।
आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत टुटुवापानी में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के लोकप्रिय एवं उत्कृष्ट विधायक सह झारखंड विधानसभा के सभापति श्री रामचन्द्र सिंह जी ने शिरकत की।
कार्यक्रम स्थल पर विधायक श्री रामचन्द्र सिंह जी के आगमन पर उपस्थित फादर्स, सिस्टर्स एवं मसीही समुदाय के लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय विधायक श्री रामचन्द्र सिंह जी ने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष 2026 को आपसी भाईचारे, प्रेम और शांति के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल उत्सव का अवसर नहीं है, बल्कि खुशियों, आशा और नई उम्मीदों का संदेश देता है। उन्होंने सभी लोगों से मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की, ताकि समाज में एकता, सौहार्द और आपसी सद्भाव की भावना और मजबूत हो।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रखंड कमिटी के सभी सदस्य, कई गणमान्य व्यक्ति, बड़ी संख्या में माताएं-बहनें एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

