कोयलांचल में सक्रिय प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को लगा बड़ा झटका…!

कोयलांचल में सक्रिय प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को लगा बड़ा झटका…!
हथियार व टीएसपीसी नक्सली संगठन के लेटरपैड के साथ सबजोनल कमांडर अभिषेक, एरिया कमांडर इरफान अंसारी व बलवंत गिरफ्तार…!
कोयलांचल में कार्यरत कोयला व्यवसाईयों और ठेकेदारों से लेवी की मांग को लेकर देते थे धमकी…!
रीजनल कमांडर भीखन गंझू के इसारे पर इरफान ने कोयला व्यवसाई अभिषेक श्रीवास्तव पर चलाया था गोली….!
कोयलांचल क्षेत्र टंडवा व पिपरवार के अलावे रांची जिला स्थित खलारी कोल क्षेत्र में लेवी व रंगदारी की मांग को लेकर आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित टंडवा व पिपरवार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कोल व्यवसाईयो और संवेदकों को धमकी देने में शामिल टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित व एरिया कमांडर इरफान अंसारी उर्फ तूफान के अलावे एरिया कमांडर संदीप लोहरा उर्फ बलवंत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार सभी नक्सली टंडवा,पिपरवार व खलारी थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायियों को लगातार धमकी दे रहे थे। इसके आलावे देवी नहीं देने पर अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया करते थे। इस दौरान पुलिस की टीम ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो देशी पिस्टल, 7.66 एमएम का 6 राउंड जिन्दा गोली,7.62 एमएम का तीन राउंड गोली, दो धारदार चाकू, लेवी और रंगदारी मांगने की घटना में प्रयुक्त संगठन के नाम पर बना एक दर्जन से अधिक लेटर पैड पर्चा व विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन समेत अन्य सामानों की बरामदगी की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कोयलांचल क्षेत्र में लेवी की वसूली करने को लेकर लगातार सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व रांची जिले में हुए टीएसपीसी के रीजनल कमांडर भीखन गंझू के इसारे पर कोयला व्यवसाई अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या किये जाने की बात को स्वीकार किया।एसपी ने कोयलांचल क्षेत्र में कार्य कर रहे कोयला व्यवसाययों और ठेकेदारों से निडर होकर कार्य करने की बात कही है। साथ हीं आमलोगों से किसी भी नक्सली संगठन अथवा आपराधिक लोगों के द्वारा धमकी या फिर फोन करने की जानकारी अविलंब पुलिस को देने के निर्देश दिए हैं।