कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के गांडेय विधानसभा अंतर्गत नुक्कड़ सभा का किया गया आयोजन —–दिलीप वर्मा

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के गांडेय विधानसभा अंतर्गत नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया :-दिलीप वर्मा
चंदन पांडे,गिरिडीह
आज कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के गांडेय विधानसभा के मंडल छोटकी खरगडीहा पंचायत बड़कीटांड ग्राम घघरा में आयोजित नुक्कड़ सभा में सम्मिलित हुआ। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री अमर कुमार बाउरी जी साथ में गांडेय विधानसभा के प्रत्याशी श्री दिलीप वर्मा जी, गांडेय विधानसभा प्रभारी श्री छोटेलाल यादव जी, भाजपा नेता श्री यदुनंदन पाठक जी,गांडेय विधानसभा संयोजक अरुण हाजरा जी मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम रंजित मरांडी अनुसूचित जनजाति प्रदेश कार्य समिति सदस्य कामेश्वर पासवान जी एवम सम्मानित नेतागण,ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।और लोगों से क्षेत्र के विकास में बीजेपी के लिए मतदान करने की अपील की। जनता के बीच में जाकर सुखद अनुभूति हो रही है और लोगों का लगातार स्नेह मिल रहा है।