कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की पहल से शहर को स्वच्छ बनाने और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम
स्वच्छ भारत मिशन, विकास गढ़वा के अंतर्गत आज कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की टीम द्वारा गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 में व्यापक साफ़–सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सोनपुरवा स्थित मिनी बस स्टैंड, मझियाव चौक तथा उचरी मोहल्ला में सूरजकुंड गौशाला के पास साफ़–सफाई का कार्य किया गया। अभियान के दौरान सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर जमा कचरे को हटाया गया, नालियों की सफ़ाई की गई तथा आसपास फैली गंदगी का समुचित निस्तारण किया गया।
इस पूरे स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव श्री विकाश कुमार माली ने किया। उनके मार्गदर्शन में सोसाइटी की टीम ने पूरी निष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य किया। स्थानीय लोगों ने भी अभियान में सहयोग करते हुए सोसाइटी की इस पहल की सराहना की।
इसी क्रम में आज पुस्तकालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर सचिव श्री विकाश कुमार माली को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सोसाइटी की टीम पुस्तकालय पहुँची और वहाँ के इंचार्ज के साथ समस्याग्रस्त स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पानी की समस्या, खिड़कियों की स्थिति तथा वाटर प्यूरीफायर की खराबी का जायजा लिया गया। नीचे के हिस्से में स्थित लगभग 8 खिड़कियों में पर्दे लगाने की आवश्यकता बताई गई, ताकि ठंड के मौसम में पाठकों को राहत मिल सके। साथ ही, दो वाटर प्यूरीफायर में से एक के फ़िल्टर ख़राब होने की समस्या बताई गई थी जिसका समाधान भी करवा दिया गया।
इसके अतिरिक्त, कन्या विवाह सहायता हेतु आज वार्ड संख्या 5 तथा वार्ड संख्या 4 के जरूरतमंद परिवारों से आवेदन प्राप्त किए गए, तथा ग्राम सहिजना वार्ड संख्या 14 में छठ घाट के समीप लाइट की आवश्यकता से संबंधित आवेदन भी मिला। इस अवसर पर श्री विकाश कुमार माली ने कहा कि “जनसेवा केवल सफ़ाई या किसी एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है। समाज के हर उस व्यक्ति तक पहुँचना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे किसी भी रूप में सहयोग की आवश्यकता है, चाहे वह स्वच्छता हो, शिक्षा हो, या बेटियों के सम्मान से जुड़ा विषय।”
स्थानीय लोगों ने कहा कि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा नियमित रूप से किए जा रहे ऐसे कार्यों से न केवल साफ़–सफाई की स्थिति में सुधार हो रहा है, बल्कि आमजन में विश्वास और सकारात्मक सोच भी मजबूत हो रही है।
उल्लेखनीय है कि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा गढ़वा में स्वच्छता अभियान, जगमग गढ़वा प्लान के तहत स्ट्रीट लाइट स्थापना, सामूहिक कन्या विवाह, जरूरतमंदों को कंबल वितरण, शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं।

