कन्या सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने निकाह मे किया मदद ।

0

कन्या सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने निकाह मे किया मदद ।कन्या सोशल वेलफेयर फाउंडेशन प्रशासनिक कार्यालय पुलिस लाइन मेजर मोड़ डालटनगंज पलामू( झारखंड) संस्था के द्वारा पलहेकाला पाटन निवासी मो. आजाद अंसारी की पुत्री रूही खातून का निकाह सुगा कोड़िया निवासी मो. शफीक अंसारी का पुत्र मो. साजिद अंसारी का निकाह आज सम्पन हुआ । जिसमे संस्था के द्वारा घरेलू उपयोगी सामग्री जैसे -ट्रैक, टेबल, 2 कुर्सी,तोषक, रजाई,2तकया, बेडसीट, मच्छरदानी, शरबतसेट, ऊपरना,वर – बधु का वस्त्र व सिंगार बॉक्स सिंगर का सामग्री इत्यादि संस्था के पदाधिकारी सुनील प्रजापति, संतोष कुमार कन्या के घर जाकर उपहार भेज दिए और मौजूद लोगों से बाल विवाह नहीं करने का अपील किया संस्था के निर्देश मिथिलेश कुमार ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, दहेज प्रथा, प्रताड़ना, भ्रूण हत्या पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना मुख्य लक्ष्य हैं कन्याओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए पलामू जिले के भिन्न-भिन्न प्रखंडों में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का व्यवस्था कराया जा रहा है सिलाई बुनाई कटाई प्रशिक्षण से स्वरोजगार कर सके मौके पर उपस्थित संस्था के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *