कनाडा से अमेरिका में घुसपैठ की बढ़ती घटनाएँ, एक महीने में 5,152 भारतीयों ने की सीमा में घुसपैठ

कनाडा से बड़ी संख्या में भारतीय पैदल चलकर अमेरिका की सीमा में घुस रहे हैं. मौजूदा समय में इस तरह से घुसपैठ करने वालों की संख्या अपने चरम पर पहुंच गई है, जिसके बाद अमेरिका की चिंता बढ़ गई है. अब कनाडा की वीजा स्क्रीनिंग प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जिसमें कनाडा की यात्रा करने वाले यात्री ऐसी यात्रा का चयन करते हैं, जिससे उन्हें यूके में रुकना पड़े, जिससे यूके में भी शरण लेने वालों की संख्या बढ़ रही है. अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (CBP) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महज जून महीने में 5,152 भारतीय बगैर किसी दस्तावेज के कनाडा के रास्ते अमेरिका में घुसे हैं.