कनाडा का नया आरोप की भारत ने दिया चुनाव में दखल
कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह nizar की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार बताया था इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तनाव है अब वहां से चुनाव में विदेशी दखल की जांच कर रहे कमिशन ने कहा कि इस मामले में भारत का नाम भी आया है कमीशन ने सरकार से इस मामले की जानकारी मांगी है दरअसल पिछले साल सितंबर में सामने आए रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कनाडा में 2019 और 2021 में हुए दो संघीय चुनाव में चीन ने दखल दी थी
