कमांडर जीप के धक्के से घायल बालक की मौत
कमांडर जीप के धक्के से घायल बालक की मौत, परिजनों में छाया मातम
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाला गांव के सीधवादामर टोले निवासी सुरेंद्र राम के 10 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की मौत कमांडर जीप गाड़ी के धक्के से हो गई। घटना शुक्रवार की शाम 6 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य अपने घर तीन मुहान के पास साथियों के साथ खेल रहा था जहां वह अचानक खेलने के क्रम में सड़क की ओर दौड़ पड़ा जहां विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही है कमांडर जीप गाड़ी के चपेट में आने से माथे में गंभीर चोट लगने से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चिकत्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर किया बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई परिजन सदर अस्पताल गढ़वा ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया एवं शव को पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया। इधर मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया मृतक के परिजन काफी रोने चिल्लाने लगे परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। इधर प्रखंड प्रमुख शांति देवी अनिरुद्ध गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, रामकिशुन कोरवा सहित काफी संख्या में ग्रामीण परिजनों को ढांढस बनाया।
