कल्पना सोरेन से मुलाकात कर अविनाश देव ने दी जन्मदिन की बधाई
कल्पना सोरेन से मुलाकात कर अविनाश देव ने दी जन्मदिन की बधाई
झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के चैयरमेन व झामुमो के वरिष्ठ नेता अविनाश देव ने सोमवार को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।।इस दौरान अविनाश देव ने श्रीमति सोरेन को हेमंत सरकार के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को लेकर किये गये कार्य पर चर्चा की।कहा कि सरकार के इस प्रयास का साकारात्मक असर देखने को मिल रहा हैं।साथ ही श्री देव ने विधायक कल्पना सोरेन को पलामू में आने का न्यौता दिया ।इस पर कल्पना सोरेन ने भरोसा दिलाया कि जल्द हीं वह पलामू आयेगी और संत मरियम आवासीय विद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेंगी । उन्होंने कहा कि स्कूल के आयोजन में बच्चों के बीच जा कर उन्हें भी बेहद खुशी मिलेगी ।श्री देव ने कहा कि यह भी एक सुखद संयोग हैं जब कल्पना सोरेन जी की जन्मदिन के दिन हीं ।राज्य का अबुआ बजट आया हैं ।जो राज्य को नयी दिशा देगा।विकास की गति पूरी रफ्तार पकड़ेगा ।
