किसानों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं प्रगति: उपायुक्त
किसानों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं प्रगति: उपायुक्त
उपायुक्त ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की
पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग एवं अन्य संबद्ध विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत हुए और संबंधित पदाधिकारियों को किसान एवं पशुपालकों से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए योग्य लाभुकों को योजना से अच्छादित करने का निदेश दिया।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गति लाने का निदेश दिया। साथ ही कृषि ऋण माफी योजना से किसानों को लाभान्वित करने का निदेश दिया। इसके अलावा फसलों के अच्छादन की जानकारी ली। वहीं समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला के तहत पलामू जिले में विकसित किये जा रहे कृषि फॉर्म के कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्माणाधीन कृषि फॉर्म का निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया।
मत्स्य विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने मत्स्य पालन की दिशा में बेहतर कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने आदिम जनजाति परिवारों को मत्स्य पालन के लिए जागरूक करते हुए मत्स्य पालन की दिशा में प्रोत्साहित करने का निदेश दिया। साथ ही बायोफ्लॉक तकनीक के माध्यम से मछली पालन की दिशा में कार्य करने का निदेश दिया, ताकि पलामू में मछली उत्पादन एवं मछली के बीज उत्पादन को बढ़ावा मिल सके और पलामू को मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने पलामू में उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए नर्सरी को विकसित करने का निदेश दिया। वहीं गव्य विकास की ओर से संचालित योजनाओं में प्रगति लाने एवं वर्मी कम्पोष्ट की स्थिति में सुधार लाने का निदेश दिया। उपायुक्त ने पशुपालन विभाग, सहकारिता एवं भूमि संरक्षण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र प्रबंधक दिलीप कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, मत्स्य पदाधिकारी मो. कमरू जमां, गव्य विकास पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
