किसान उदय कुमार महतो को मिला सिंचाई कूप

किसान उदय कुमार महतो को मिला सिंचाई कूप
पलामू के पंडवा प्रखंड अंतर्गत मुरमा पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उदय कुमार महतो को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन (सिंचाई कूप) का लाभ मिला। शिविर में उदय कुमार महतो ने आवेदन किया और उसके आवेदन की ऑन-स्पॉट जांच के उपरांत निष्पादन करते हुए सिंचाई कूप की स्वीकृति मिली। मुरमा पंचायत के हिसरा गांव निवासी किसान उदय योजना का लाभ पाकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि कूप होने से वह खेतों में सिंचाई कर अच्छी उपज कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कूप से उनके खेत के साथ -साथ आसपास के खेतों का भी सिंचाई होगा। इसका सीधा लाभ किसान एवं उनके परिवारजनों को होगा।