खुला मंच ने रामनवमी कमेटी को किया सम्मानित
खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप(सामाजिक संस्था) के द्वारा रामनवमी उत्सव के अवसर पर शनिवार को श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के कमेटी को सम्मानित किया गया।
जेनरल अध्यक्ष युगल किशोर के आवास पर खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्यों ने रामनवमी कमेटी के सभी सदस्यों को सम्मानित किया।
खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के रामनवमी उत्सव प्रभारी अमीत सिन्हा व सह प्रभारी हिमांशु शेखर के नेतृत्व में जेनरल अध्यक्ष युगल किशोर को खुला मंच के द्वारा मोमेंटो व शाॅल ओढ़ाते हुए पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया गया वहीं रामनवमी कमेटी के सभी सदस्यों का माल्यार्पण व पगडी़पोशी किया गया।
इस दौरान खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि ने कहा कि डाल्टनगंज के रामनवमी उत्सव को युगल किशोर के द्वारा एक नया मुकाम दिया गया है।मंच के कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि मंच के द्वारा रामनवमी कमेटी को आश्वस्त किया गया की मंच के तमाम पदाधिकारी व सदस्य पूरे रामनवमी उत्सव में वोलेंटियर के रुप में मौजूद रहेंगे।मंच के सह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू ने कहा कि डाल्टनगंज की रामनवमी उत्सव अपने विविधता के लिए प्रसिद्ध है और इस वर्ष युगल किशोर के जेनरल अध्यक्ष पुन: बनने से रामनवमी उत्सव में एक नई उत्साह का संचार हुआ है।
सम्मान समारोह के दौरान नवीन तिवारी, टिवंकल गुप्ता,विजय प्रसाद,बबलू चावला,मनीष ओझा,अनिमेष सिंह,नीरज राज, मन्नत सिंह बग्गा,पद्माकर वर्मा, सुमीत पाण्डेय(झबलु), शशि कांत आरडी, नीतिन आलोक व संजीव सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे।
खुला मंच ने रामनवमी कमेटी को किया सम्मानित
डाल्टनगंज
खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप(सामाजिक संस्था) के द्वारा रामनवमी उत्सव के अवसर पर शनिवार को श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के कमेटी को सम्मानित किया गया।
जेनरल अध्यक्ष युगल किशोर के आवास पर खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्यों ने रामनवमी कमेटी के सभी सदस्यों को सम्मानित किया।
खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के रामनवमी उत्सव प्रभारी अमीत सिन्हा व सह प्रभारी हिमांशु शेखर के नेतृत्व में जेनरल अध्यक्ष युगल किशोर को खुला मंच के द्वारा मोमेंटो व शाॅल ओढ़ाते हुए पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया गया वहीं रामनवमी कमेटी के सभी सदस्यों का माल्यार्पण व पगडी़पोशी किया गया।
इस दौरान खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि ने कहा कि डाल्टनगंज के रामनवमी उत्सव को युगल किशोर के द्वारा एक नया मुकाम दिया गया है।मंच के कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि मंच के द्वारा रामनवमी कमेटी को आश्वस्त किया गया की मंच के तमाम पदाधिकारी व सदस्य पूरे रामनवमी उत्सव में वोलेंटियर के रुप में मौजूद रहेंगे।मंच के सह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू ने कहा कि डाल्टनगंज की रामनवमी उत्सव अपने विविधता के लिए प्रसिद्ध है और इस वर्ष युगल किशोर के जेनरल अध्यक्ष पुन: बनने से रामनवमी उत्सव में एक नई उत्साह का संचार हुआ है।
सम्मान समारोह के दौरान नवीन तिवारी, टिवंकल गुप्ता,विजय प्रसाद,बबलू चावला,मनीष ओझा,अनिमेष सिंह,नीरज राज, मन्नत सिंह बग्गा,पद्माकर वर्मा, सुमीत पाण्डेय(झबलु), शशि कांत आरडी, नीतिन आलोक व संजीव सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे।
डाल्टनगंज
खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप(सामाजिक संस्था) के द्वारा रामनवमी उत्सव के अवसर पर शनिवार को श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के कमेटी को सम्मानित किया गया।
जेनरल अध्यक्ष युगल किशोर के आवास पर खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्यों ने रामनवमी कमेटी के सभी सदस्यों को सम्मानित किया।
खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के रामनवमी उत्सव प्रभारी अमीत सिन्हा व सह प्रभारी हिमांशु शेखर के नेतृत्व में जेनरल अध्यक्ष युगल किशोर को खुला मंच के द्वारा मोमेंटो व शाॅल ओढ़ाते हुए पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया गया वहीं रामनवमी कमेटी के सभी सदस्यों का माल्यार्पण व पगडी़पोशी किया गया।
इस दौरान खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि ने कहा कि डाल्टनगंज के रामनवमी उत्सव को युगल किशोर के द्वारा एक नया मुकाम दिया गया है।मंच के कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि मंच के द्वारा रामनवमी कमेटी को आश्वस्त किया गया की मंच के तमाम पदाधिकारी व सदस्य पूरे रामनवमी उत्सव में वोलेंटियर के रुप में मौजूद रहेंगे।मंच के सह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू ने कहा कि डाल्टनगंज की रामनवमी उत्सव अपने विविधता के लिए प्रसिद्ध है और इस वर्ष युगल किशोर के जेनरल अध्यक्ष पुन: बनने से रामनवमी उत्सव में एक नई उत्साह का संचार हुआ है।
सम्मान समारोह के दौरान नवीन तिवारी, टिवंकल गुप्ता,विजय प्रसाद,बबलू चावला,मनीष ओझा,अनिमेष सिंह,नीरज राज, मन्नत सिंह बग्गा,पद्माकर वर्मा, सुमीत पाण्डेय(झबलु), शशि कांत आरडी, नीतिन आलोक व संजीव सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे।
