खुद ही दुनिया को किया अलविदा, महिला ने लगाई फांसी

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दुष्कर्म के मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस घटना के नाराज परिजनों ने स्टेट हाईव पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों का समझाइश दी।जानकारी के मुताबिक, यह घटना दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी की है। जहां रविवार को एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। वरिष्ठ अधिकारी के मौके पर न पहुंचने पर परिजनों ने स्टेट हाईवे पर देवरी के पास जाम लगा दिया।
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजनों ने उनकी नहीं सुनी। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसके बाद परिजनों ने जाम खोला। फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई जुटी हुई है।