खपरतला में लगाया गया किसान परदर्शनी
लीमा ग्रीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ग्राम खपरतला में लगाया गया किसान परदर्शनी
महुआडांड़ प्रखंड स्थित ग्राम खपरतला में लीमा ग्रीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बरसात के पुर्व किसानो के बीच एल जी 36503 मक्का का बीज वितरण किया गया था जिसनके विषय में रोशन कुमार एवं अखिलेश कुमार ने ग्राम खपरथला में कृषि प्रदर्शनी लगाया जिसमें सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे एवं लीमा ग्रीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रोशन कुमार अखिलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि जो मक्का का बीज वितरण किया गया था उसका पैदावार बहुत ही अच्छा और दान बहुत ही पुस्ट हुआ है एवं ग्राम खपरतला के किसानों ने भी बताया कि यह मक्का का बीज अच्छा है एवं इसका दाना भी बहुत ही अच्छा हुआ है इस किसान प्रदर्शनी में सैकड़ो ग्रामीण एवं किसान उपस्थित रहे साथ में अक्सी पंचायत के मुखिया एवं उप मुखिया के साथ क्रिसतोफर एक्का ,अशोक सोनी,ललकु मुण्डा,दिलेश मुण्डा, बेरोनिका खाखा मिना देवी,सिलो मुण्डा ,आनंद तिग्गा के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे
