खेल में कैरियर है, धूम्रपान निषेध कर युवा देश के लिए खेले – अविनाश देव

खेल में कैरियर है, धूम्रपान निषेध कर युवा देश के लिए खेले – अविनाश देव
मेदिनीनगर – झामुमो युवा मोर्चा पलामू द्वारा आयोजित पलामू कप में आज मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो नेता अविनाश देव और विशिष्ट अतिथि पाकुड़ पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू दुबे शामिल हुए। युवा मोर्चा के अध्यक्ष सन्नी शुक्ला,सचिव आशुतोष विनायक ने दोनों का स्वागत अंगवस्त्र देकर कर किया। मुख्य रूप से मौजूद अविनाश देव जी और सोनू दुबे जी ने पहले मैच के विजेता पठान इलेवन के प्रवीण पाण्डेय मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान किया। साथ ही, दूसरा मैच जो वृंदावन इलेवन और पलामू वॉरियर के बीच खेला गया, उनके बीच टॉस करा कर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किए फिर मैच शुरू कराया। दर्शकों खिलाड़ियों को संबोधित करते अविनाश देव ने कहा युवाओं में ग़ज़ब का जोश है युवा अगर धूम्रपान छोड़ कर खेल का नशा अपने ऊपर चढ़ा ले तो दुनिया हिल जाएगा और जीवन का कैरियर मिल जाएगा। युवाओं ने दुनिया में आंधी लाया है इतिहास गवाह है। जरूरत है देश के लिए खेलने की देश मजबूत होगा समाज सशक्त होगा।

इस कार्यक्रम में कॉमेंटेटर के रूप में ए पी लक्की, वेद प्रकाश शर्मा, स्कोरर दीपक तिवारी, अंपायर मिंटू तिवारी, छोटू तिवारी,
एन एस यू आई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी जी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बबलू चौधरी, छात्र मोर्चा अध्यक्ष फैजल सैयद, राजू शुक्ला, पिंटू शुक्ला, अमित पाण्डेय, आशीष रंजन, सुमित पाण्डेय।