खेल के माध्यम से अपने तन, मन को और भी मजबूत बना सकते हैं: लक्ष्मीनारायण भगत
भंडरा : लोहरदगा के भण्डरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो गांव के पतरा मैदान में चल रहे 9वां कार्तिक उरांव चार दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट सह खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम फुटबाॅल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में जिला राजी पड़हा के बेल लक्ष्मीनारायण भगत, विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सह आदिवासी समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष अरविंद उरांव, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पवन तिग्गा, मसमानो पंचायत की मुखिया ममता कुमारी, मसमानो पंचायत के उप मुखिया अशोक कुमार शामिल हुए। अतिथियों के यहां पहुंचने से मसमानो गांव की स्वागत मंडली की बच्चियों द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। 9वां कार्तिक उरांव चार दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाईनल मैच कुन्दो और आदिवासी छात्रावास नदिया लोहरदगा के बीच खेला गया। खेल में कोई निर्णय नहीं होने पर पेनाल्टी सूटआउट का सहारा लिया गया। जिसमें आदिवासी छात्रावास नदिया लोहरदगा ने कुन्दो को 1,0 से पराजित कर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। वहीं तीसरे स्थान पर डीसीएन नदिया लोहरदगा की टीम रहीं। इससे पूर्व फाईनल टूर्नामेंट का शुभारंभ अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ मैच का शुभारंभ किया गया। मौके पर अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 50 हजार रूपया नकद, उप विजेता टीम को 37 हजार रूपया नकद व तीसरे स्थान पर रहे टीम को 21 हजार रूपया नकद व ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें 200 मी रेस, बोरा रेस, गणित रेस में सफल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला राजी पड़हा के बेल लक्ष्मीनारायण भगत ने घोषणा किया कि जिले में खेल और आदिवासी संस्कृति को बचाने के लिए जिला स्तर पर 32 पड़हा का फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल में कोई जात-पात नहीं होता है सभी कौम के खिलाड़ी एक सम्मान होते हैं। खेल में एकरूपता का परिभाषा झलकता है। हम सभी मिलकर खेल के माध्यम से अपने तन, मन को और भी मजबूत बना सकते है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उरांव ने खिलाड़ियों को सुझाव देते हुए कहा कि खेल ना सिर्फ मनोरंजन है बल्कि स्वास्थ्य और कैरियर का साधन है। कहा कि खेल के साथ बीपीएड, एमपीएड और एनआईसी का कोर्स जरूर करें जिससे आपका कैरियर भविष्य में सुरक्षित रहेगा। मौके पर भाजपा के युवा नेता पवन तिग्गा ने कहा कि खेल में हार-जीत होता है, खिलाड़ी निरंतर प्रयास करते रहें आपको जरूर सफलता मिलेगी। मौके पर शंकर कुमार साहु, ब्रजेश कुमार साहु, देवराज भगत, रामरति उरांव, आयोजन समिति के बबलू उरांव, छोटू उरांव, कलेश्वर उरांव, मनीष उरांव, अनुप राम, एतवा उरांव, अंकुर राम सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

