कहीं आपकी बेटी भी तो नहीं है …….. अभी तो आप पूरा पढ़ें
पति से तलाक, इरफान संग लिव-इन रिलेशनशिप, अब मिला शव… झांसी में ब्यूटीशियन मीनू की मौत!
ये है मीनू प्रजापति.. भगवंतपुरा, झांसी की रहने वाली। उम्र 38 वर्ष ।
जब ये जवान हो रही थी तो ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन का कोर्स करने जाती थी। वहाँ जाते-जाते एक सहेली बनती है। बल्कि अच्छी सहेली बनती है। उस अच्छी सहेली का एक भाई इरफान होता है। तो उस अच्छी सहेली के चलते ये इरफान भी एक अच्छा सहेला बन जाता है।
वर्ष 2012 में मीनू की शादी उसके घरवाले मुरैना में करवा देते हैं, कंडीशन चाहे जो भी रहा हो उस वक्त।
लेकिन मीनू के दिल में तो इरफान का मोहब्बत उबाल मार रहा था। तो नयके पति से जमा नहीं और छः महीने में ही मीनू का तलाक़ हो गया।
ये वापिस भगवंतपुरा आ गई। और अपना ब्यूटीशियन का काम शुरू कर दी।
इधर इरफ़ान एक निक़ाह कर चुका था। एक बच्चा भी हो गया था। लेकिन चूंकि मीनू के दिल में इरफ़ान का मोहब्बत सदैव हरियर था तो इनसे रहा नहीं गया। इरफ़ान को बुलाई मिलने को। और ये मिलन एक बार के बाद लिव-इन में तब्दील हो गया। पिछले दस साल से ये लिव-इन में थे। मोहब्बत बिना सामाजिक नाम के जिंदाबाद था। इरफान बोलता बेबी जो चल रहा है वो चलने दो न.. मेरी मोहब्बत पे विश्वास नहीं है क्या ?
मीनू के साथ ऐसी अज़ीम मोहब्बत थी कि घर में मोहतरमा को प्यार देता और बाहर में मीनू को। लेकिन इरफान भाई साब मोहब्बत के पॉवर हाउस थे। इन दोनों को भरपूर मोहब्बत बांटने के बाद भी ढेर सारा मोहब्बत बच रह जाता था। तो इसको यूटिलाइजेशन करने के लिए इन्होंने दूसरी निक़ाह कर ली। अब दू गो घरवाली और एगो बाहर वाली थी।
अब ब्यूटीशियन मीनू प्रजापति के चेहरे से ब्यूटी का मेकअप उतरने लगा….! लड़ाई-झगड़ा करने लगी कि हमको दस साल से ऐसे ही रखे , तुम्हारे चलते अपना शादी तोड़ के आई और निक़ाह किसी और से कर लिए ??
इसी धोखे और तनाव से तंग आकर मीनू प्रजापति पंखे से लटकर अपना मोहब्बत अजर-अमर कर दी🙃🥰⁉️
और उस कुत्ते की औलादे को खाक कोई फर्क नहीं पड़ा।
और मीनू अपने माता-पिता, पति और अपनों के लिए एक दर्द भरी कहानी छोड़कर चली गई।
और आज ये केवल एक अकेली मीनू की कहानी नहीं है।
आज हर गांव, कस्बा, मुहल्ला, नगर, शहर में ऐसी हजारों घटना प्रतिदिन घट रही है।
पुरुष वर्ग इस दर्द को महसूस नहीं कर रहा।
इस देश की लड़कियां इसे खेल की तरह खेल रहे हैं।
महिला वर्ग को इन घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता।
पड़ता भी है तो कोई मतलब नहीं होता।
तो मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा ऐसी घटनाएं आपकी बहन, बेटी और पत्नी के साथ कभी ना हो, कभी ना हो, और कभी ना हो

