खबर का हुआ असर, जल जमाव और कीचड़ से आवागमन हो रहा था प्रभावित हटाया गया अतिक्रमण
मेराल डंडई रोड में जल जमाव और कीचड़ से आम लोगों की परेशानी का सिटी न्यूज झारखंड चैनल में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आई है। डंडई रोड में नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन कड़ा एक्शन लेने के मूड में है। खबर प्रकाशित होने के बाद अंचलाधिकारी यशवंत नायक द्वारा मुखिया रामसागर महतो के नेतृत्व में सीआई जॉनसन गिद्दी, अमीन रवि कुमार पांडे के साथ थाना पुलिस द्वारा रोड का मुआयना किया गया। सीआई तथा अमीन के द्वारा बताया गया कि रोड के नाली पर स्थानीय फल दुकान, होटल, किराना दुकान, खैनी दुकान आदि के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसकी वजह से यहां नाली की सफाई एवं निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है जिसके फल स्वरुप बरसात के पानी से यहां जल जमाव की स्थिति है। अमीन के रिपोर्ट पर अंचलाधिकारी यशवंत नायक द्वारा सभी अतिक्रमण कार्यों को नोटिस देकर 24 घंटा के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। नोटिस मिलने के बाद कुछ लोगों द्वारा अपना दुकान हटा लिया गया है, जानकारी के अनुसार शनिवार को यहां प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
