खामडीह में 28 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
खामडीह में 28 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
सतबरवा (पलामू): थाना क्षेत्र के खामडीह गांव में एक 28 वर्षीय युवक ने सोमवार दोपहर अपने ही घर में दुपट्टे से पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लाल बिहारी चौधरी, पिता शिव चौधरी के रूप में हुई है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ राणा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, लाल बिहारी लंबे समय से नशे की लत से ग्रस्त था और अक्सर नशे की हालत में रहता था। बताया गया कि वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था, लेकिन उस वक्त परिजनों ने उसे किसी तरह बचा लिया था। इस बार वह कमरे में अकेला था और दुपट्टे के सहारे पंखे से झूल गया।
मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, एक छह वर्षीय पुत्र और एक पुत्री हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।फिलहाल सतबरवा पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

