खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी कोडरमा ने झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत मिठाई दुकान में निरीक्षण किया
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी कोडरमा ने झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत मिठाई दुकान में निरीक्षण किया
कोडरमा। उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी कोडरमा प्रकाश चंद्र गुग्गी द्वारा झुमरी तिलैया नगर परिषद् अंतर्गत मिठाई दुकानों में निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने, संगम स्वीट्स,आनंद विहार और कोडरमा जंक्शन स्टेशन के आसपास के मिठाई दुकानो का भी निरीक्षण कर खाद्य नमूना संग्रह किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि खाद्य सामानों एवं पेयजल की गुणवत्ता की जांच समय समय पर किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि होटल के किचन की स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता संधारित करेंगे। साथ ही कुछ खाद्य प्रतिष्ठानों को जल्द से जल्द फूड लाइसेंस बनाने का भी निर्देश दिया गया
