ख़ानक़ाह आलिया कादरिया इमामिया औरंगाबाद से महुआडांड़ पहुंच कर पीर सैयद असगर इमाम साहब ने किया जामा मस्जिद में लाइब्रेरी का उद्घाटन।
ख़ानक़ाह आलिया कादरिया इमामिया औरंगाबाद से महुआडांड़ पहुंच कर पीर सैयद असगर इमाम साहब ने किया जामा मस्जिद में लाइब्रेरी का उद्घाटन।
ख़ानक़ाह आलिया कादरिया इमामिया औरंगाबाद से चलकर पीरे तरीकत रहबरे राहे शरियत,औलादे गौसै आजम पीरो मुर्शिद सैयद असगर इमाम साहब महुआडांड़ के जामिया नुरिया ज्याउल इस्लाम मस्जिद पहुंचे।यह दिन यहां के लोगों के लिए खाश रहा।ओलमा, अंजुमन कमेटी, आवाम और मस्जिद के तलबा के उपस्थिति में हजरत के द्वारा जामिया नुरिया ज्याउल इस्लाम महुआडांड़ मस्जिद में लाइब्रेरी का उद्घाटन ब्यान व फातिहा करके किया गया। उद्घाटन में मौजूद सभी लोगों को वाजो नसीहत करते हुए सैयद असगर इमाम साहब ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है की जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम मस्जिद में लाइब्रेरी कायम किया गया है। इस लाइब्रेरी से लोगों को फायदा मिलेगा। लोगों से हमारी अपील है कि यहां जो भी किताबें मौजूद है आवाम लाइब्रेरी में आकर जरूर पढ़ें ताकि लोगों के इल्म में इजाफा हो। इसके बाद कुरान व हदीस को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आपको कैसे कुरान ए हदीस पर अमल करते हुए अपनी जिंदगी को कामयाब बनाना है। कुरान हदीस की जानकारी प्राप्त कर और उस पर अमल करते हुए ही जिंदगी को कामयाब बनाया जा सकता है। और कुरान हदीस की बहुत सारी किताबें इस लाइब्रेरी में मौजूद है। जिसके बाद लाइब्रेरी की किताबों में इज़ाफ़ा व सभी लोगों के लिए दुआएं की गई। और अंत में सभी लोग सैयद असगर इमाम साहब से मोशाफा कर दुवाएं भी लिए। जिसके बाद वह अपने खानकाहआलिया कादरिया इमामिया औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए।मौके पर मस्जिद के मोहतमिम हजरत मुफ्ती सब्बीर शहर कादरी, हजरत सिबतैन रज़ा अज़ीमाबादी, मस्जिद के इमाम हजरत मुफ्ती शब्बर ज्या क़ादरी, हज़रत कारी अहमद रज़ा, हज़रत हाफिज नदीम अहमद, हज़रत हाफिज अतहर हुसैन, हज़रत मौलाना रेहान कादरी, सदर इमरान खान,नाइब सदर तनवीर अहमद,सिक्रेट्री मजहर खान, नाईब सिक्रेट्री हब्बीबुल्लाह खान, खजांची शाहिद कमाल,नाईब खजांची, तसव्वर अंसारी, पूर्व सदर इरसाद अहमद, खुर्शीद आलम जावेद अनवर, शहजाद आलम, डाक्टर जमशेद खान,सगीर अहमद, ज़ुबैर अहमद, गुल्लु खान,समेत अन्य लोग व मदरसा के तलबा मौजूद थे।
