केतार थाना प्रभारी ने लोगों से किया भावनात्मक अपील, कहा अपने परिवार वालों के लिए आप ही हीरो बनें सुरक्षित रहे
केतार थाना प्रभारी ने लोगों से किया भावनात्मक अपील, कहा अपने परिवार वालों के लिए आप ही हीरो बनें सुरक्षित रहे
केतार प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने आम जनता से बाइक चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और हेलमेट केवल चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि जीवन बचाने के लिए जरूरी है।
राजघाटी में हुई सड़क दुर्घटना का जिक्र करते हुए थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया की अगर बाइक सवार हेलमेट पहने रहते तो शायद इतनी गंभीर चोट नहीं आती उन्होंने लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा की कृपा अपने माता-पिता और अपने परिवार के लिए हेलमेट जरूर लगाएँ। अपने परिवार वालों के लिए आप ही हीरो हैं, आप ही सबकुछ हैं। आपकी एक लापरवाही उन्हें जीवनभर का दुख दे सकती है।”
थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने सभी आम नागरिकों से आग्रह किया कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को अपनी प्राथमिकता बनाएं। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है, ताकि क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

