केतार में निकाला गया मतदाता जागरूकता अभियान

केतार में निकाला गया मतदाता जागरूकता रथ
सत प्रतिशत हो मतदान यही हो प्रयास बीडीओ सावित्री कुमारी
केतार प्रखंड कार्यालय से होते हुए मुख्य बाजार अंबेडकर चौक तक पैदल जागरूकता रथ निकल गया जबकि मुकुन्दपुर गांव से मुख्य पथ तक मुकुन्दपुर विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया । बीडीओ सावित्री कुमारी व केतार मुखिया प्रमोद कुमार, मुकुन्दपुर मुखिया मुंगा साह,सहित सभी प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मीयों के साथ आम जनों को जागरूकता रथ गांव गांव में जाकर वोटरों को जागरूक किया गया।
मतदाता जागरूकता रथ अभियान में शामिल, सुरेश राम ,आनंद कुमार ,धीरेंद्र विश्वकर्मा, दीपक जायसवाल, अमर भारती ,रघुनाथ पाल ,छोटन पासवान ,सिदेश्वरनाथ सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, आयूषी चौबे, पंकज कुमार सिंह, अनूप कुमार, रामकुमार प्रजापति ,रामनाथ भगत, प्रकाश राम, नागेंद्र पाठक, सहित मुकुन्दपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्राओं सहित प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार सुरेंद्र ठाकुर देव कुमार सिंह उदय शंकर वैद्य काफी संख्या उपस्थित रहे