कई महत्वपूर्ण पदों कर कार्यरत रहीं सुशीला केरकेट्टा की 86 वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने उनहे किया याद

कई महत्वपूर्ण पदों कर कार्यरत रहीं सुशीला केरकेट्टा की 86 वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने उनहे किया याद

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में सयुंक्त बिहार के मंत्री, पूर्व सांसद, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सुशीला केरकेट्टा की 86 वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि इनका जन्म सिमडेगा जिले में हुआ था । तब इनके पिता सिमडेगा कोर्ट में कार्यरत थे । बाद में सुशीला केरकेट्टा खूंटी चली गई और वहीं से उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि तैयार हुई । 1985-2000 तक लगातार तीन बार विधानसभा की सदस्य रहीं । 1885-1988 तक लघु सिंचाई विभाग के राज्यमंत्री रही । 14 लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बनीं । बिहार विभाजन के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रदेश अध्यक्ष जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहीं ।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, अजय गुप्ता सेवादल अध्यक्ष गुड्डु सिंह, संजय तिवारी, सहकारिता विभाग के अध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद, दिलीप कुमार रवि, जावेद इकबाल, सदरूल होदा, अनिल कुमार भुईंया, सैयद अशरफ अली, मंसुर आलम, गोविंद राम, मुस्ताक अंसारी आदि उपस्थित थे ।