कब्रिस्तान और मजार पर चला योगी का बुलडोजर

0

कब्रिस्तान और मजार पर चला योगी का बुलडोजर

सपा का गढ़ कहा जाने वाला जिला मैनपुरी में मैनपुरी कुसमरा रोड पर बने अवैध कब्रिस्तान व मजार पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया।

मैनपुरी भोगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा में सडक के किनारे दलित की जमीन पर कब्जा कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो द्वारा अवैध कब्रिस्तान बनाने का मामला काफी लंबे समय से चल रहा था। जिसको लेकर पीड़ित ने उच्चन्यायालय की शरण ली जिसमे पीडित ने अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई थी। इस मामले में उपजिलाधिकारी भोगांव को व्यक्तिगत रूप से हाइकोर्ट में पेश होना पड़ा था। एसडीएम भोगांव के नेतृत्व में पुलिस फ़ोर्स अतिक्रमण की गई जमीन पर पहुचा तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने विरोध किया। जिसको देखते हुए काफी ज्यादा फोर्स मौके पर बुलाना पड़ा। उसके बाद बुल्डोजर ने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। वही मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि ये सय्यद बाबा की मजार काफी पुरानी है। बहुत पहले एक प्रधान जी ने कब्रिस्तान के लिए ये जगह हमलोगों को दी थी। विरोध करने में महिलाये भी शामिल रही। लेकिन अंत मे प्रशासन ने उक्त जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर पीड़ित को कब्जा दखल की कार्यवाही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *