कावड़ यात्रा के दौरान हुआ भीषण हादसा, 9 लोगों की मौत
बिहार में आज बड़ा हादसा हो गया। श्रावण के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का एक वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई।
इसको लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का इल्जाम लगा है और जैसे ही एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में हुआ। यहां श्रावण माह में गांव के बच्चे हर सोमवार को पास के हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाते हैं। रविवार की रात बच्चे जलाभिषेक के लिए बाहर गये थे। यात्रा के लिए लड़कों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे की भी व्यवस्था की थी। इस गांव की सड़क खराब होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट की चपेट में आने से ट्रॉली पर बैठे बच्चे झुलस गए। इससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाये। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे का कारण बिजली विभाग की लापरवाही है और हादसे के बाद लगातार सूचना दिए जाने के बावजूद बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
