कारगिल विजय दिवस समारोह इस वर्ष नए कलेवर में आयोजित की जाएगी : दामोदर मिश्र।
आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू की एक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र और संचालन कार्यकारी महा सचिव सुनील कुमार सिंह ने किया। बैठक में आगामी 26 जुलाई 2025, दिन शनिवार को स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में पूर्वाह्न 11.00 से आयोजित की जाने वाली कारगिल विजय दिवस समारोह के तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि समारोह के लिए नगर भवन का आबंटन नगर निगम के सौजन्य से हो चुका है। समारोह के लिए निमंत्रण पत्र प्रिंटिंग प्रक्रिया में है। साथ ही, स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य से बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम हेतु संपर्क किया जा चुका है।
कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चौक (पूर्व कचहरी चौक) पर पूर्वाह्न 10.00 बजे माल्यार्पण से होगा। तत्पश्चात सभी लोग नगर भवन पहुंचेंगे। नगर भवन में सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पोलपोल स्थित शहीद स्थल पर कारगिल शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम भी किया जाएगा। कार्यक्रम में वीर नारी, वीर सैनिक और प्रशासनिक, राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में परिषद संरक्षक शिवजी सिंह, जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र, महासचिव सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दया शंकर शर्मा, पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह, सचिव सुनील कुमार सिंह, संगठन मंत्री हरिहर तिवारी, केदार महतो, लक्ष्मी नारायण तिवारी, निरंजन सिंह, बैजनाथ पाल, और महावीर प्रसाद पाल इत्यादि की सहभागिता रही।
