कारगिल विजय दिवस जैसे समारोह युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत

0

कारगिल विजय दिवस जैसे समारोह युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत : पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू।

आगामी 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को होने वाले कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को रफ्तार देने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की एक बैठक आज जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र और संचालन कोषाध्यक्ष दया शकर शर्मा ने किया। तैयारियों के बारे में बताया गया कि कार्यक्रम के लिए दिन दयाल स्मृति टाउन हॉल मेदनी नगर नगर निगम से अनुरोध कर के आरक्षित करवा लिया गया है। टाउन हॉल उपलब्ध करवाने के लिए परिषद के सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। निमंत्रण पत्र छप गए है। गण मान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी तथा राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए महानुभावों के अलावा शहीद सैनिकों के वीर नारी और युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को विशेष रूप से निमंत्रित करके इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

सम्मान समारोह के साथ साथ स्थानीय संत मरियम अकादमी के बच्चों के द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होगी। अपने स्कूल के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए इस समारोह में भेजने की अनुमति देने के लिए अकादमी के निदेशक अविनाश देव जी का परिषद के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

आज विभिन्न कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी कार्यक्रमों के टीम तैयार किया गया। आमंत्रण पत्र वितरण समिती, स्वागत समिती, सम्मान समारोह समिती, स्टेज संचालन समिति, के अलावा दिन के भोजन और अन्य साज सज्जा की देख भाल की जिम्मेदारी विभिन्न पूर्व सैनिक साथियों को दी गई। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि समारोह के तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए परिषद की एक और बैठक अगले रविवार को आयोजित की जाएगी।

आज के समीक्षा बैठक में परिषद के संरक्षक शिवजी सिंह, जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, कोषाध्यक्ष दया शंकर शर्मा, कॉर्डिनेशन अधिकारी रमन श्रीवास्तव, संगठन मंत्री हरिहर तिवारी, सचिव सुनील कुमार सिंह, सम्मानित कार्य समिति सदस्य कृष्ण सिंह, महावीर प्रसाद पाल, अरुण कुमार सिंह, इत्यादि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *