कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

MP में रफ्तार का कहरः कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल तनवीर खान, मैहर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसे में लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के मैहर जिले का है जहां कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मैहर जिला अंतर्गत सरला नगर क्षेत्र के चौपड़ा में हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी जिससे दो बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गए। कार सवार ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। घटना देर रात की है। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस व पुलिस की मदद से घायलों को मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां बाइक सवार सोनवारी निवासी राहुल दहिया पिता सुरेश दहिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दूसरे साथी का इलाज मैहर अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।