कांवरिया पथ में दुकानदारों का नेम प्लेट लगवाना संविधान विरोधी कदम: –झारखण्ड क्रांति मंच

0

जिस राज्य में दलित एसडीएम की कार्यालय में घुसकर पिटाई होती हो,वहां कांवरिया पथ में दुकानदारों का नेम प्लेट लगवाना संविधान विरोधी कदम: झारखण्ड क्रांति मंच

21 जुलाई 2024(मेदिनीनगर)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज पटेल नगर स्थित आवास पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि जिस राज्य में सरकार संपोषित गुण्डों द्वारा कार्यालय में घुसकर दलित एसडीएम की बर्बर पिटाई होती हो,उस राज्य के कांवरिया पथ में दुकानदारों का नेम प्लेट लगवाना घोर मनुवादी, जातिवादी व संविधान विरोधी कदम है,जिसके लिए सत्रहवीं सदी की सड़ांध से उत्पन्न भाजपा व संघ परिवार जिम्मेदार है।
प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी के योगी व उत्तराखंड के धामी सरकार का यह अप्रत्याशित कदम दलित,पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी है,जो भारतीय संविधान के समानता व न्याय के मान्यताओं के भी घोर विरोधी है।
वार्ता को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष ने कहा है कि हिन्दू धर्म के पथभ्रष्टक भाजपा व संघ के नेताओं के साथ केन्द्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी को यह बताना चाहिए कि अगर कांवरिया पथ में हिन्दू धर्म के कथित तौर पर अछूत समझी जानेवाली चमार,भुईयां,डोम,दुसाध,हलखोर,मुशहर आदि जातियों के लोग अपने दुकानों के सामने जातिसूचक नेम प्लेट लगाकर दुकान खोलेंगे तो क्या घोर जातिवादी व मानवता के कृत्रिम विभाजक सोच वाले कांवरियों का जत्था उनकी दुकानों से भोज्य सामग्रियों व सामानों की खरीदारी करेगा? निश्चित रूप से योगी सरकार का यह कदम ना केवल दलित,पिछड़ा विरोधी है, बल्कि शताब्दियों से आपसी भाईचारा व प्रेम के साथ हर पर्व-त्योहारों में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले मुस्लिम समाज के आजीविका पर यह बर्बर हमला है।
वार्ता में उन्होंने झारखण्ड के दौर पर कल आये चुनावी जुमला विशेषज्ञ गृहमंत्री श्री अमित शाह से पूछा है कि “सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास” का नारा देनेवाली भाजपा के चाल, चरित्र व चिंतन में भीषणतम गिरावट के बावजूद भी बेहयाई की हद तक जाकर संविधान बचाने का भाजपाई प्रहसन कब तक जारी रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *