कांवडियां सेवा शिविर से लाभान्वित हुए दस हजार श्रद्धालु :-विनोद सिन्हा

कांवडियां सेवा शिविर से लाभान्वित हुए दस हजार श्रद्धालु :-विनोद सिन्हा
भाजपा नेता विनोद सिन्हा ने कांवडिया सेवा शिविर में बढ़ चढ़कर सहयोग किया
गिरिडीह:- मारवाड़ी युवा मंच *गिरिडीह प्रेरणा शाखा* और *मानव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधानमें आज सावन मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर **कांवडिया सेवा शिविर का आयोजन*दुखिया महादेव मंदिर के समीप किया गया। **इस शिविर को मानव सेवा संस्थान के संरक्षक और भाजपा नेता विनोद सिन्हा ने प्रायोजित किया था।* लगभग हज़ारो से अधिक भोलेनाथ के भक्तों में इस शिविर से लाभ उठाया।
शिविर के संदर्भ में बताते हुए *झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच में सामाजिक सम्मान और आत्म सुरक्षा की प्रांतीय संयोजक एवं इस शिविर की संयोजिका रिया अग्रवाल* में बताया कि झारखंड में मंच परिवार के संगठन में गिरिडीह प्रेरणा एकमात्र ऐसी महिला शाखा है जिसने अपने स्तर से कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर में श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था के अलावा साधारण चिकित्सा सुविधा एवं ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था थी। रिया अग्रवाल ने बताया कि युवा मंच पूरे झारखंड में इस तरह के कई जनहित के कार्यक्रमों को करता रहा है।
शिविर में सेवा देने हेतु प्रेरणा शाखा की समस्त सदस्यों का भरपूर योगदान रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया वरिष्ठ सदस्य भी बेला जालान संगीता, शाखा अध्यक्ष सोनू चौधरी, मारवाड़ी समाज के युवा हमारे बड़े भाई फैंटा जालान, युवा आकाश अग्रवाल, के साथ अन्य लोगों भी उपस्थित थे।