कानूनी सहायता केन्द्र महुआडांड़ के द्वारा मानव नस्करी को लेकर बस पड़ाव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कानूनी सहायता केन्द्र महुआडांड़ के द्वारा मानव नस्करी को लेकर बस पड़ाव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
डालसा सचिव स्वाति विजय उपाध्याय लातेहार के निर्देश पर महुआडांड़ स्थित बस पड़ाव में मानव नस्करी को लेकर बृहस्पतिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम कानूनी सहायता केन्द्र महुआडांड़ में प्रतिनियुक्त पीएलभी इन्द्रनाथ प्रसाद व आजाद अहमद के नेतृत्व में किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को प्रतिनियुक्त पीएलभी के द्वारा बताया गया कि मानव नस्करी से अपराध को सभी लोगों को मिल कर रोकना है।शिक्षा और जागरूकता से ही ये कार्य संभव है।इस लिए इस कार्य के लिए लोगों को जागरूक होना अनिवार्य है ताकि मानव नस्करी जैसे अपराध से लोगों को बचाया जा सके।इसे लेकर उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही कहा गया कि इस तरह की जानकारी मिलने पर तत्काल नजदीकी थाने को दें या डालसा कार्यालय लातेहार को दें।इस बात को लेकर आप सभी भी दुसरे को जागरूक करें। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।