कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी 30 अप्रैल को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल —-: मंत्री सत्यानंद

0

कांग्रेस प्रतियाशी के एन त्रिपाठी 30 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन पत्र: मंत्री सत्यानंद.

चतरा, 28 अप्रैल (मामून रशीद) भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा 2014 और 2019 में किये गये वादे महज जुमले साबित हुए हैं. झारखंड की समस्याओं के समाधान के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है. जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दी गई। 30 लाख घरों के लिए प्राप्त आवेदनों में से अब तक 20 लाख घरों को मंजूरी दी जा चुकी है. सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में हेमंत सोरेन सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है. लोग इस बार लोकसभा चुनाव में काम को आधार मानकर वोट करने जा रहे हैं.उक्त बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोगता ने उत्सव प्लेस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.

मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि चतरा में दस वर्षों तक भाजपा के सांसद रहे. लेकिन गिनाने लायक एक भी काम नहीं है. इंडिया अलायंस की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी 30 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उराँव, मंत्री बन्ना गुप्ता, कल्पना सोरेन और राजद के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह नामांकन कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. उन्होंने आम जनता से इस नामांकन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे, राजद जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव, झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज कुमार समेत इंडिया एलायंस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *