कांग्रेस नेता को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत

0

त्तीसगढ़ स्थित जनपद नारायणपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के तहत बखरूपारा में कांग्रेस नेता विक्रम बैस का गोली मारकर मर्डर कर दिया गया है। अंजान हमलावरों ने पिछली रात्रि बस्ती में उन्हें तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद, आरोपित मौके से फरार हो गए। मर्डर की वजह आपसी विवाद हो सकता है।

मामले में पुलिस ने बताया कि मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने सोमवार की रात्रि लगभग दस बजे एक के बाद एक तीन गोली विक्रम बैस को मारी, जिसमें एक गोली विक्रम बैस के सिर में दूसरी उनके गोली पेट और तीसरी गोली छाती में लगी। गोलियों की धमक सुनकर आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर निकले।

उन्होंने देखा कि विक्रम बैस खून से नहाए जमीन पर पड़े हैं, मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस नेता को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *