कांगो में जेल तोड़ने की कोशिश में 129 कैदियों की मौत, गोलीबारी और भगदड़ में जान गंवाई

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की सबसे बड़ी जेल में जेल से भागने की कोशिश के दौरान कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई, देश के अधिकारियों ने मंगलवार (03 अगस्त) को यह जानकारी दी.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कांगो के आंतरिक मंत्री जैकमैन शबानी के हवाले से बताया कि ज्यादातर मौतें भगदड़ की वजह से हुईं मगर कम से कम 24 कैदी गोलीबारी में मारे गए. ये सभी कैदी सोमवार को तड़के मकाला केंद्रीय कारागार से भागने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि 59 लोग घायल हुए हैं और महिलाओं के साथ बलात्कार के कुछ मामले हुए हैं, लेकिन उन्होंने कोई और ब्यौरा नहीं दिया. मंगलवार दोपहर तक यह स्पष्ट नहीं था कि कोई कैदी भागा है या नहीं.