कैंप के आयोजन से आवास योजना का लाभ देने में आएगी गति: उप विकास आयुक्त

कैंप के आयोजन से आवास योजना का लाभ देने में आएगी गति: उप विकास आयुक्त

जिले के हरेक पंचायतों में लगा आवास कैम्प, आवास संबंधी सभी समस्याओं का हुआ निराकरण

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत लाभुकों को विभिन्न किस्तों के भुगतान किए जाने एवं आवास संबंधी सभी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आज जिले के विभिन्न पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया। पंचायतों के पंचायत भवनों में आयोजित विशेष कैंप में आवास से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। कैंप में स्थानीय लाभुकों की भीड़ लगी रही। उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने कहा कि कैंप के आयोजन से लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने के कार्य में प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि इसके सफल आयोजन में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कॉ-ऑर्डिनेटर्स
सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी-कर्मियों का काफी सहयोग रहा। आमजनों ने भी सहयोग करते हुए आवास से संबंधित समस्याओं को रखा, जिसका निदान किया गया। साथ ही लाभुकों को जल्द आवास पूर्ण करने का सुझाव दिया गया।

उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के लिए प्रत्येक बुधवार को जिले के हरेक पंचायतों में आवास कैंप लगाया जाएगा। कैंप के माध्यम से आवास संबंधी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने पंचायत/गांव स्तर पर प्रधानमंत्री/अबुआ आवास योजना के लाभुकों को आवास निर्माण में सहायता प्रदान करने के लिए जेएसएलपीएस के द्वारा गठित एवं संचालित ग्राम संगठन से सहायता लेने का निदेश दिया है। साथ ही स्वीकृत लाभुकों को सहयोग राशि की किस्तों के भुगतान में एकरूपता, अनुशासन एवं पारदर्शिता बनाये रखे जाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा दिए गए निदेश का अनुपालन करने का निदेश दिया है। उन्होंने स्वीकृत लाभुकों को लंबित किस्तों का भुगतान माह के किसी एक सप्ताह के निर्धारित बुधवार को ही करने का निदेश दिया। साथ ही चार समूहों में से प्रत्येक समूह को माह के चार में से किसी एक सप्ताह के बुधवार को ही राशि भुगतान किया जाए। उन्होंने निर्धारित बुधवार को संबंधित पंचायत सचिव, संबंधित पंचायत के ग्राम संगठन, प्रखंड समन्वयक तथा लाभुक निर्धारित स्थल (पंचायत भवन) पर एकत्र होकर आवास निर्माण संबंधी समस्याओं की चर्चा करने तथा अगली किस्त की अहर्ता पूर्ण करने वाले लाभुकों को संबंधित किस्तों का भुगतान करने का निदेश दिया है।