जयशंकर के कश्मीर पर बयान से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, तुरंत शांति की अपील

0

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 अपना काम कर चुका है. पाकिस्तान के साथ बातचीत का समय भी खत्म हो गया है. जयशंकर के इस बयान से पड़ोसी मुल्क में खलबली मच गई है. पाकिस्तान ने बयान जारी किया है और एक बार फिर से कश्मीरी लोगों का रहनुमा बनने की कोशिश की है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उसने शांति की बात भी की है.

एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान के साथ बिना रुकावट बातचीत का युग खत्म हो गया है. एक्शन के परिणाम होते हैं. जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, मुझे लगता है कि आर्टिकल 370 ने काम कर दिया है.” उन्होंने कहा, “आज मुद्दा यह है कि हम पाकिस्तान के साथ किस तरह के रिश्ते पर विचार कर सकते हैं. मैं कहना चाहूंगा कि हम लोग निष्क्रिय नहीं हैं. भले ही घटनाएं सकारात्मक या नकारात्मक दिशा लेती हों, किसी भी तरह से हम प्रतिक्रिया देंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *