जयनगर में धूमधाम से मनाया अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह ||

0

जयनगर में धूमधाम से मनाया अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह

मोदी समाज को एकजुटता के साथ सभी क्षेत्रों में भागीदारी लेने की जरूरत है – सुरेंद्र

 

जयनगर प्रखंड के लोहाडंडा में महाराजा अहिबरन जयंती सह मोदी परिवार मिलन सह वनभोज कार्यक्रम की अध्यक्षता बंशीधर बर्णवाल एवं संचालन राम कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय मोदी बर्णवाल विकास संघ के प्रवक्ता सुरेंद्र भाई मोदी ने किया। वहीं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मोदी विकास संघ के महासचिव प्रेमलाल मोदी, शिक्षाविद डॉक्टर बीएनपी बर्णवाल, महेन्द्र मोदी, शिवशंकर बर्णवाल सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से अहिबरन के चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलित किया। परिवार मोदी मिलन समारोह कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं अदिति, आरती, आदित्य, लव, कुश, खुशी, अपेक्षा आदि के द्वारा एक से बढकर एक नित्य संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं उद्घाटन कर्ता सुरेंद्र भाई मोदी ने कहा कि मोदी समाज को एकजुटता के साथ सभी क्षेत्रों में भागीदारी लेने की जरूरत है।इस तरह की आयोजन से मोदी समाज में एक जूटता मिलता है। वहीं प्रेम लाल मोदी ने कहा कि अपने समाज में अभी भी लोग रुढ़िवादी चीजों में फंसे हुए हैं और समाजीक कुरीतियां कुछ ज्यादा बढ़ गई है इसमें सुधार की आवश्यकता है। हम लोग कहने को तो शिक्षित हैं लेकिन सामाजिक नहीं है इसलिए सामाजिक ज्ञान लाना जरूरी है जिसके लिए कोई स्कूल नहीं है वह आपको समाज के बीच में जाकर ही मिलेगा। वहीं कार्यक्रम को डॉ बीएनपी वर्णवाल, सूरज मोदी संतोष मोदी, मनोज मोदी, सुरेंद्र प्रसाद मोदी शिव शंकर बरनवाल अरविंद मोदी मनोहर मोदी आदि ने कहा कि अहिबरन जयंती मना कर जयनगर के युवाओं ने अच्छा पहल किया है। उन्होंने कहा की अहिबरन जी हम सबों के पूर्वज थे उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। मोदी परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने में रविंद्र बर्णवाल, रामेश्वर मोदी, ओमप्रकाश मोदी, सुमंत, संजीत, शिव शंकर मोदी, मुकुंद माधव, प्रमोद मोदी, नवीन कुमार, विद्यानंद, संजय, विमलेश, लक्ष्मण, रवि भूषण, चंद्र भूषण, प्रिंस, बिट्टू, संजय, अजय, चंदन सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *