जुआ अड्डा से गिरफ्तार हुए एक एएसआई सहित 9 पुलिसकर्मी को एसएसपी ने किया सस्पेंड;

जुआ अड्डा से गिरफ्तार हुए एक एएसआई सहित 9 पुलिसकर्मी को एसएसपी ने किया सस्पेंड,5 जैप जवानों के निलंबन की अनुशंसा,बीते दिनों 14 पुलिसकर्मी सहित 20 लोग धराया था….
–गिरफ्तार पुलिसकर्मी सस्पेंड, 5 जैप जवानों के निलंबन की अनुशंसा
–मिसिर गाेंदा में जुआ खेलते 14 पुलिसकर्मी समेत 20 लाेगाें काे पकड़ी थी पुलिस, हाजत में दिनभर रखा था बंद
राँची।राजधानी राँची के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित मिसिर गाेंदा में जुआ खेलते पकड़े गए जिला बल के एक एएसआई समेत 9 पुलिसकर्मियाें काे एसएसपी चंदन सिन्हा ने मंगलवार काे सस्पेंड कर दिया है। वहीं जुआ खेलने में शामिल जैप के 5 जवानाें काे भी निलंबित करने के लिए एसएसपी ने जैप कमांडेंट काे पत्राचार किया है। पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि जिला बाल में एएसआई के रैंक पर तैनात अरुण ही 8 हजार प्रतिमाह के किराए पर कमरा लेकर जुआ खेला रहा था। अरुण अपने कमरे में तीन शिफ्ट में जुआ खेलाता था और प्रत्येक शिफ्ट के लोगों से एक हजार की वसूली करता था। ऐसे में वह प्रतिमाह 90 हजार की कमाई कर रहा था। मालूम हाे कि 25 नवम्बर की रात एसएसपी के निर्देश पर मिसिर गाेंदा में पुलिस टीम ने छापेमारी कर जुआ खेलते 20 लाेगाें काे पकड़ा था। इनके पास से 3.61 लाख भी बरामद किया गया था। पकड़े गए लाेगाें का सत्यापन किया गया ताे पता चला कि इनमें जिला बल के एक एएसआई और 8 जवान समेत 14 पुलिसकर्मी हैं जाे अलग-अलग जगहाें पर ड्यूटी में तैनात हैं। पकड़े गए जैप के 5 जवान ताे वीवीआईपी ड्यूटी में लगे थे। ड्यूटी खत्म हाेते ही सभी जुआ खेलने पहुंचे थे जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। 14 पुलिसकर्मी समेत सभी 20 जुआरियाें काे 12 घंटे तक गाेंदा थाना हाजत में बंद कर रखा गया था।