जरुरतमंदो के बीच नारायण सेवा समिति ट्रस्ट ने किया वस्त्रो का वितरण

नारायण सेवा समिति ट्रस्ट सतबरवा द्वारा वस्त्र का वितरण किया गया निर्दोष कुमार
केड़:लातेहार बरवाडीह प्रखंड पंचायत केड़ अंतर्गत ग्राम-गाड़ी टोला धरती मान्डार में नारायण सेवा समिति सतबरवा ट्रस्ट के द्वारा सैकड़ो ग्रामीणों को वस्त्र का वितरण किया गया,बताते चले के नारायण सेवा समिति विगत कई वर्षों से शिक्षा के प्रति और नशा से मुक्त के लिए हमेशा क्षेत्र में जा जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं,नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष निर्दोष कुमार ने बोले कि हम गरीब असहाय व्यक्तियों को आने वाला दिन में हमारी संस्था जब मजबूत हो जाएगी, तो आने वाला दिन में गरीब असहाय व्यक्तियों को बीमारी के साथ-साथ शादी विवाह में गरीब असहाय व्यक्तियों को मदद करेंगे, कपड़ा वितरण में मुख्य रूप से उपस्थित-पारस भुईयां,अर्जुन कुमार,कमेश्वर,वीरेंद्र,राजेश भुईयां,और काफी संख्या में महिला पुरुष छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित थे,