जर्मनी में फेस्टिवल के दौरान चाकूबाजी, 3 लोगों की मौत, मेयर बोले, “हमें तो जश्न मनाना था, पर…

जर्मनी में एक ओर सोलिंगन शहर में बड़ा त्यौहार मन रहा था तो दूसरी ओर अज्ञात ने चाकूबाजी को अंजाम दे दिया. संदिग्ध हमलावर अचानक आया और सरेराह स्थानीयों पर चाकू से वार करने लगा. हमले में कम से कम तीन लोगों की जान गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. अटैक को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि संदिग्ध फरार है. वे उसे पकड़ने के पूरे प्रयास कर रहे हैं. स्पेशल पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. हमला शुक्रवार तब हुआ जब पूरा सोलिंगम शहर स्थापना दिवस की 650वीं तीन दिवसीय एनिवर्सरी मना रहा था. संदिग्ध हमलावर ने आयोजन स्थल के मंच के पास चाकूबाजी की और उस वक्त म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था.