जनसमस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय हुईं भाजपा नेत्री स्मिता आनंद, जनचौपाल में सुनीं आमजन की पीड़ा
पलामू- भाजपा नेत्री सुश्री स्मिता आनंद ने हुसैनाबाद विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण के सन्दर्भ में आवश्यक महत्वपूर्ण कदम भी उठाया.सुश्री स्मिता ने कार्यक्रम की शुरुआत दंगवार स्थित सूर्य मंदिर में मत्था टेक कर भगवान भास्कर के आशीर्वाद से प्रारम्भ किया.दंगवार स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में आयोजित जन चौपाल के दौरान उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत कोई भी गांव क़स्बा ऐसा न रहे जहाँ लोग चुआरी खोदकर पानी पीने को विवश हों, उनका लक्ष्य है की 6 माह के अंदर उन सभी को पीने की पानी हेतु समुचित व्यवस्था प्रदान की जाये.इसके अलावे उन्होंने कहा कि जरूरतमंद वैसे परिवार जिन्हे अभी तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है उनके लिए पलामू के लोकप्रिय सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने एक बार पुनः छूटे हुए परिवार का नाम सूची में जोड़ने का मौका दिया है उन्होंने ग्राम प्रधान,मुखिया, समाज सेवी,स्वयं सेवकों एवं सांसद प्रतिनिधियों आदि को छूटे हुए परिवार की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि उनका नाम आवास प्लस में जुड़वाया जा सके.उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से पलामू संसदीय क्षेत्र का क्षेत्रफल भारत के दूसरे सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र में आता है,इसलिए हो सकता है कि किसी गांव में सीधा पहुँच सांसद की न हुई हो परन्तु इसका यह अर्थ कदापि नहीं कि सम्बंधित ग्राम पर माननीय सांसद का ध्यान नहीं है.विभिन्न जगहों पर लोगों द्वारा सुश्री स्मिता का भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया जिसपर उन्होंने लोगों से कहा कि उनके द्वारा दी गई ।

