जनप्रतिनिधि,प्रखंड समन्वयक व जेई की मिलीभगत से सरकारी पैसा का बंदरबाट

जनप्रतिनिधि,प्रखंड समन्वयक व जेई की मिलीभगत से सरकारी पैसा का बंदरबाट

जल नल का नवनिर्माण कागज़ों पर दिखाकर मरम्मती कर सरकारी पैसा का निकासी किया

चैनपुर(पलामू): जहां एक तरफ़ सरकार पंचायतों की विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव हर पांच वर्ष पर कराती हैं लेकिन जनप्रतिनिधि योजनाओं का निर्माण कागज पर खानापूर्ति कर सरकारी पैसा का बंदरबाट करने का काम कर रहे हैं ऐसा ही हाल चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के अवसाने पंचायत के टोला दूबा में पंचायत समिति के कोटे से लगभग दो लाख की लागत से जल नल योजना का नवनिर्माण किया गया हैं। जबकि वहां पर पहले से ही जलमीनार का नव निर्माण किया गया था उसी जलमीनार का नया रूप कागज़ों पर देकर जल नल का नवनिर्माण कर दिया गया हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीण में विदेशी भुईयां,बुधन भुईयां,जनेश्वर भुईयां,मुनेश्वर भुईयां,अर्जुन भुईयां,गंगा सिंह,विगन भुईयां,दुखराज भुईयां ने आरोप लगाया कि जल नल का निर्माण पूर्व में ही किया गया था जहां पंचायत समिति के कोटे से एक माह पूर्व में जल नल नवनिर्माण के जगह पर जल नल का मरम्मती किया गया है जिसमें लाभुक अभिमन्यु सिंह द्वारा एक लाख रुपए की निकासी भी कर ली गई हैं जिससे यह साबित होता हैं कि जनप्रतिनिधि,प्रखंड समन्वयक और जेई की मिलीभगत व साठगांठ से सरकारी पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा हैं। इधर इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप दास ने कहा कि जानकारी नहीं थीं जानकारी मिली हैं तो जांच कर त्वरित कार्रवाई करेंगे।वहीं इस मामले में प्रखंड समन्वयक ने कहा कि जेई के कहने अनुसार लाभुक को जल नल योजना में एक लाख का भुगतान किया गया हैं।