जमशेदपुर में व्यापारी की पीटकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

0

मशेदपुर के परसूडीह थाना क्षेत्र में हुई घटना ने लोगों में दहशत भर दी है। गैंताडीह क्षेत्र के व्यवसायी राजू अग्रवाल की बांस से पीट कर की गई हत्या लोगों को हैरान कर दिया है। घटना रविवार रात करीब 9.30 बजे को हुई थी, और पुलिस ने राजू अग्रवाल की लाश को एलबीएसएम कॉलेज के पीछे के कचरा डंपिंग यार्ड से बरामद किया है।

इस दुखद घटना के बाद, पुलिस छानबीन में गंभीरता से जुटी है।

पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल से पत्थर और बांस की बरामदगी के बावजूद, राजू का पर्स और मोबाइल अब भी गायब है। यह बात पुलिस दल को और भी संघर्षात्मक बना रहा है। इसी बीच, व्यवसायी की हत्या के बाद बस्ती में तनाव बढ़ गया है।

पुलिस ने राजू अग्रवाल की पत्नी प्रियंका के दिवाने पर आधारित केस दर्ज किया है, लेकिन स्पष्टतः अज्ञात अपराधी की खोज जारी है। पत्नी ने बताया कि राजू मंडी से बेसन और सत्तू लाकर उन्हें पैक करके जमशेदपुर की दुकानों में सप्लाई करते थे। पुलिस द्वारा बताया गया है कि राजू के सिर में पीछे गंभीर चोट लगने के कारण उनकी हत्या की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *