जमशेदपुर में दुकानदार पर गुंडों ने की गोलीबारी,

0

जमशेदपुर में दुकानदार पर गुंडों ने की गोलीबारी, जानें क्या है मामला बीती रात्रि जमशेदपुर के जुगसलाई मुर्गी चौक के पास बाइक से जा रहे टायर दुकानदार मोहम्मद मजीद पर गुंडे ने गोलीबारी कर दी। गोली मोहम्मद माजिद के बाएं हाथ और कमर के दाहिने हिस्से में लगी।

उनके साथ मोटर साइकिल पर बैठे महफूज आलम को भी दाहिने हाथ में गोली लगी। दोनों को एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। माजिद के घरवालों ने बताया कि महतो पाड़ा रोड निवासी सलीम के घर पर पार्टी थी। महफूज भी मानगो के साथ पार्टी मनाने आया था। माजिद उसे मोटर साइकिल से छोड़ने जा रहा था।

इसी दौरान मुर्गी चौक के पास मुजाहिद उर्फ बब्लू खान, विक्की, अल्तमस और सब्बो ने मजीद को रोक लिया. उन्होंने पिछले विवाद के बारे में चर्चा की. रंगदारी के तौर पर पैसे की मांग की. चारों ने माजिद से बात की, मगर जब बात नहीं बनी तो विक्की ने माजिद पर छह राउंड गोलीबारी कर दी. महफूज ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिससे उसके हाथ घायल हो गया।

गोलीबारी के बाद चारों फरार हो गए। उसने अपने दोस्त और परिवार के सदस्यों को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। घटना के बाद वरीय पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में पुलिस वीडियो फुटेज जांच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *