जमीन विवाद में सास-ससुर पर धारदार हथियार से हमला, बहू और पोती पर गंभीर आरोप
बहु और पोती ने मिलकर सास व ससुर को धार धार हथियार से मारकर किया घायल
धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीदीरी गांव निवासी 67 वर्षीय शहाबुद्दीन अंसारी के उसके ही बहू ने धार धार हथियार से मार कर माथा फोड़ दिया तथा शरीर पर कई जगह वार करने की कोशिश किया। भुक्तभोगी शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि मेरे तीन लड़के हैं मैं सभी को अपने हिस्से का जमीन बराबर भागों में बंटवारा कर दिया था शेष बचे हुए जमीन को मैं अपने पास रखा था तभी शेष बचे हुए जमीन को बंटवारा करने के लिए मारपीट करने लगी एवं जानलेवा हमला किया शहाबुद्दीन अंसारी की बहू तबस्सुम बीवी व पोती तकिबून निशा ने धारदार हथियार से मार कर माथा फोड़ दिया जिससे शहाबुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में उसके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी में इलाज करा कर दोषी के विरुद्ध थाने में लिखित रूप से आवेदन दे दिया भुक्तभोगी शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि मेरी बहू तबस्सुम बीवी वह पोती तकिबुन निशा दोनों ने मेरे घर पर आकर बोली की जमीन का बंटवारा कर दो उस पर शहाबुद्दीन अंसारी ने बोला कि मैं तो घर बनाने के लिए जमीन का बंटवारा कर दिया हूं तथा शेष बचे हुए भूमि सभी मेरे तीन बेटे एकत्रित होंगे तो सभी के सामने बंटवारा कर देंगे इस पर उसकी उसकी बहू ने आग बबूला होकर धार हथियार से मार कर शरीर पर कई निशान कर दिए। शहाबुद्दीन अंसारी की पत्नी तैबुन बीवी को भी उसके बहू और पोती ने पटक पटक कर लात गुस्से से छाती पर मारपीट किया गया है


