जमीन और शराब कारोबारियों के दर्जन भर ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, मचा हड़कंप

देवघर और गोड्डा के 24 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, मचा हड़कंप
रांची। इस समय की बड़ी खबर देवघर और गोड्डा से आ रही है, जहां पूर्व मेयर समेत कई कारोबारियों के 24 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। मामला चारु शीला ट्रस्ट और फलेरिया कोठी की जमीन के साथ-साथ शराब कारोबार से जुड़ा है।जमीन और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के घर पर देवघर और गोड्डा में आईटी डिपार्टमेंट ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सभी ठिकानों पर सोमवार की अहले सुबह ही एक साथ धनबाद और पटना इनकम टैक्स टीम के नेतृत्व में छापेमारी शुरू हुई है।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जमीन बिक्री में सरकार को स्टांप ड्यूटी में कम रकम दर्शाते हुए अधिक पैसे कमाने का मामला पता चला है। सिलेबल जमीन के साथ-साथ नॉन सिलेबल जमीन खरीदारी में भी अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर छापेमारी चल रही है।