JLKM प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

JLKM प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

नवीन चौरसिया ने कायस्थ समाज को चित्रगुप्त पूजा व भैयारी की हार्दिक शुभकामनाएं दी

गिरिडीह:-गिरिडीह विधानसभा से जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन उनकी माँ ऋतु आनंद ने शहर के टावर चौक में किया।साथ ही नवीन चौरसिया ने कायस्थ समाज को चित्रगुप्त पूजा व भैयारी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान गिरिडीह के विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं jlkm प्रत्याशी नवीन चौरसिया लाल जी की चित्रगुप्त पूजा में भैयारी में शामिल हो कर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर जिलाध्यक्ष रॉकी नवल, विकास चौरसिया , रॉकी शेख, बिट्टू खान,बंटी यादव, शशि शर्मा,नौशाद आलम, सुभाष , छोटू रईन, प्रकाश वर्मा,राजेश रवानी, अर्जुन पंडित,अंशु यादव के अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

को साधने के लिए टूट पड़े। रविवार को गिरिडीह के वकालत खाना में आयोजित भैयारी भोज में वर्तमान विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शहाबादी जमीन करोबारी सह जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन‌ आंनद चौरसिया समेत कई प्रत्याशी पहुंचे और गिरिडीह में‌ बहुसंख्यक आबादी में रहने वाले कायस्थ समाज को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। बहरहाल लाल जी के भैयारी इन राजनेताओं को इस चुनाव में कितना रास आएगी या तो मतदान के बाद मतगणना की तिथि तय करेगी।