जिप सदस्या ने मुरपा उच्च विद्यालय को प्लस टू में बदलने की मांग किया

जिप सदस्या ने मुरपा उच्च विद्यालय को प्लस टू में बदलने की मांग किया
बालूमाथ । बालूमाथ के पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने बालूमाथ प्रखंड के मुरपा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय को प्लस टू में बदलने का मांग लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह से किया है ।उन्होंने लातेहार उपायुक्त को आवेदन सौप कर कहा की मुरपा उच्च विद्यालय के प्लस टू बन जाने से मुरपा,भगिया भगिया एवं गणेशपुर पंचायत के छात्र-छात्राओं को लाभ होगा ।दूर-दराज से बालूमाथ जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं । जिसमें कई क्षात्र-छात्राएं गरीबी के अभाव में प्लस टू नहीं होने कारण बालूमाथ में जाकर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं ।और पढ़ाई छोड़ देते हैं। वही एक अन्य आवदेन में मुरपा पंचायत में ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने का मांग किया है ।साथ ही बताया है कि बालूमाथ से मुरपा पंचायत की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है ।आसपास में किसी अन्य बैंक की शाखा नहीं होने के कारण सुदूरवर्ती ग्रामीणों को बालूमाथ जाकर पैसे का लेनदेन करना पड़ता है ।पूर्व में वर्ष 1982 में ग्रामीण बैंक मुरपा में स्थापित था । परंतु उग्रवाद की वजह से बैंक बालूमाथ में स्थापित हो गया । उन्होंने दोनों मामले में लातेहार उपायुक्त से संज्ञान लेते हुए क्षेत्र वासियों को लाभ दिलाने का अपील किया ।